यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, अक्टूबर 13, 2010

दोस्ती

है प्यार का एहसास दोस्ती,
है सुरक्षा का विस्वास दोस्ती|
इक दोस्त ही है,
जो, हर दर्द का एहसास कराता है|
इसलिए दोस्तों में है, ये खास दोस्ती||
मै तो इसी एहसास का, काहिल हूँ,
क्योंकि, रगों का मधुर संचार है दोस्ती |
जिस रंग में मिलती है दुनियाँ,
उस रंग का नाम है दोस्ती ||
हर पल साथ चलने को, तैयार रहता है जो,
उसी विस्वाश का, नाम है दोस्ती|
वीराने में भी है इक, आश दोस्ती,
शूने पन में है मधुर एहसास दोस्ती ||
मै तो दोस्ती के, गुमान में ही झूमता हूँ,
क्योंकि सफलता का भी इक अंदाज है दोस्ती |
अगर दोस्ती नहीं मिली तो, खोज लो इसको ;
क्योंकि जिंदगी कि सुरुआत है, दोस्ती ||
है प्यार का एहसास, दोस्ती,
है  सुरक्षा का विस्वाश दोस्ती ||
                               
      -: सर्वाधिकार सुरक्षित :-
  

5 टिप्‍पणियां:

  1. जो, हर दर्द का एहसास कराता है|
    इसलिए दोस्तों में है, ये खास दोस्ती||
    मै तो इसी एहसास का, काहिल हूँ,
    क्योंकि, रगों का मधुर संचार है दोस्ती |

    dosti ke matalab se rubaru karaaya hai aapne!

    जवाब देंहटाएं
  2. जी बिल्कुल आप सही कह रहीं हैं, मै ने दोस्ती का मतलब और महत्व दोनों पर प्रकाश डाला है,
    बस मुझे आप जैसे विद्वत जनों के आशीर्वचनों की जरुरत है, आप ने हमारा उत्साह वर्धन किया इसके लिए बहुत - बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. है प्यार का एहसास, दोस्ती,
    है सुरक्षा का विस्वाश दोस्ती ...

    Very few people understand the true meaning of friendship.

    .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सही कहा है कि दोस्ती से बढकर कुछ नहीं है इस दुनियां में।

    जवाब देंहटाएं
  5. सच कहा ..हर रिश्तों से ऊपर होती है दोस्ती ... अच्छी रचना .

    जवाब देंहटाएं