सचिन रमेश तेंदुलकर एक ऐसा भारतीय सितारा जो की एक बार फिर समूचे भारत को अपनी चमक से जगमगा दिया
अपने लम्बे क्रिकेटकैरिअर में एक बार फिर यह दिखा दिया है की अभी मैदान पर अकेला चमक सकता है इस एक दिवसीय क्रिकेट मैच के इतिहास मे एक और अध्याय जोड़ते हुए सचिन ने २४ फरवरी २०१० को खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच जो की दक्षिण अफ्रीका और भारत के मध्य खेला गया
२०० रनों की पारी खेलते हुए स्कोर खड़ा किया बदले में दक्षिण अफ्रीका २४८ रन ही बना सकी और धरासाई हो गयी सचिन ने २०० रनों की पारी खेल कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो की विश्व रिकॉर्ड है
५ जनवरी १९७१ में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का सुरुआत हुवा और १९८४ में रिचेर्ड्स ने १८० रनों की पारी खेली थी
इसके ३ साल बाद १९८७ में एक और १८० रनों की पारी खेली
इसके १० साल बाद सईद अनवर ने १९९७ में १९० रनों की पारी खेली
इसके १२ साल बाद २००९ में चार्ल्स कोवेंट्री ने सईद अनवर की बराबरी की और १९४ रन नोट आउट भी रहे
वन इतिहास में १८० रनों की पारी खेलने वालो में सचिन का भी नाम है जोकि १९९९ में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ १८६ रन बनाये थे
और फिर एक बार २४ फरवरी २०१० में ग्वालिअर साऊथ अफ्रीका के खिलाफ २०० रनों की पारी खेली
हम भारतीयों को सचिन पर गर्व है|
दीपजी, आपने इस आर्टिकल में क्रिकेट संबंधी पुख्ता जानकारी पेश की है। नये विषयों पर भी आपके लेख पढने को मिलते रहेंगे।इसी उम्मीद के साथ....
जवाब देंहटाएं